मेरठ में हुए कुख्यात सौरभ हत्याकांड के बाद अब बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां 34 वर्षीय महिला रेखा ने अपने 35 वर्षीय पति केहर पाल सिंह को चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर पिला दी और जब वह बेहोश हो गया तो अपने प्रेमी को बुला लिया। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने गला घोटकर पति की हत्या कर दी. फिर इसे आत्महत्या का रूप देने लिए शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है।
पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने रची साजिश
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 13 अप्रैल को शहर के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में घटित हुई। आरोप है कि रेखा ने अपने प्रेमी पिंटू सिंह (30 ) के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पिंटू मौके से फरार हो गया। शक से बचने के लिए रेखा ने कथित तौर पर जोर-जोर से रोने का नाटक किया, जिससे उसके पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर शव लटका हुआ मिला। जैसे ही शव को नीचे उतारा गया, महिला उससे चिपकी रही और रोने लगी, जिससे पुलिस को शक हुआ कि यह आत्महत्या का मामला है।
हालांकि, बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई कि व्यक्ति की मौत जहरीला पदार्थ खाने के बाद गला घोंटने से हुई थी। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, तेजी से उठ रही राष्ट्रपति शासन की मांग
पूछताछ में उसने अपने प्रेमी का नाम बताया। आगे की पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि केहर पाल सिंह और रेखा के चार बच्चे हैं। उनकी शादी को करीब 15 साल हो चुके थे। सिंह ठेके पर सफाई का काम करता था। एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रेखा और पिंटू दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine