हिजाब की पोस्टर गर्ल मुस्कान खान के घर क्यों हो रहा मोदी-मोदी? चाचा ने कही ये बड़ी बात

बेंगलुरु: बुर्का पहनकर अल्लाह हु अकबर के नारे लगाकर चर्चित हुई मुस्कान खान (Muskan Khan) आजकल हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल (Hijab Poster Girl) बनी हुई हैं. ओवैसी से लेकर जमीयत उल ए हिंद तक उन्हें इस्लाम की शेरनी करार दे रहे हैं. हालांकि मुस्कान खान के घर पर ओवैसी-जमीयतुल हिंद के बजाय मोदी-मोदी हो रहा है.

‘हमारा हिंदुस्तान है, हम सुरक्षित’

आप यह बात पढ़कर हैरान रह जाएंगे लेकिन यह सच है. मुस्कान खान (Muskan Khan) के परिवार का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर पूरा भरोसा है और वे इस पूरे आंदोलन को खत्म कर देंगे. Zee News के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मुस्कान खान के चाचा अंसार पाशा ने  कहा, ‘हमारा हिंदुस्तान है. हम सुरक्षित हैं. हमें दूसरे मुल्क से कोई ताल्लुक नहीं है. हमें उन्हें कुछ भी नसीहत देना नहीं चाहते.’

 

‘पीएम मोदी सब ठीक कर देंगे’

पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए अंसार पाशा ने कहा, ‘हमें अपने प्रधानमंत्री (Narendra Modi) पर यकीन है. मुझे यकीन है कि वे सभी धर्म के लोगों को संभाल लेंगे. हमारे इस्लाम धर्म के लोगों को भी संभालेंगे. हिंदू धर्म के लोगों को भी संभालेंगे. सभी इंसान को संभालेंगे. हमको पूरा यकीन है. सब ठीक हो जाएगा. अभी थोड़ा जो लोग ऐसा (प्रदर्शन) कर रहे हैं, उन्हें भी प्रधानमंत्री समझाकर ठीक कर देंगे, हमें भरोसा है हमारे प्रधानमंत्री पर.’ अंसार पाशा  ने अपने 40 सेकेंड के बयान में चार बार प्रधानमंत्री का नाम लिया.

 

मुस्कान को सम्मानित करने का सिलसिला

इन सबके बीच हिजाब विवाद पोस्टर गर्ल मुस्कान खान (Muskan Khan) को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. कर्नाटक की राजनीतिक पार्टी जेडीएस ने मुस्कान को एक लाख रुपये का इनाम दिया. इससे पहले एक मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने मुस्कान को 5 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. गुरुवार को कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी मुस्कान से मिलने उनके घर पहुंचे थे. यानी मुस्लिम संगठनों से लेकर सियासी दलों तक, मुस्कान के घर सबका आना-जाना लगा है.

 

‘सब एकसाथ पढ़ेंगे इंशाअल्लाह’

खुद के पोस्टर गर्ल बनने और अचानक इतनी चर्चा मिलने से मुस्कान खान (Muskan Khan) खुश है. हालांकि उसे इसके साइड इफेक्ट की चिंता भी खाए जा रही है. मुस्कान खान कहती हैं, ‘मैं पॉलिटिक्स में नहीं जा रही. मैं एक स्टूडेंट हूं. मैं अपने एजुकेशन पर ध्यान देना चाहती हूं. पढ़ाई करना चाहती हूं. अभी मेरा एग्जाम भी है. मुझे आगे बढ़ना है. ये चीज को कम्युनिज्म मत कीजिए. हिंदू-मुसलमान में मत कीजिए. हम सब एकसाथ पढ़ेंगे इंशाअल्लाह.’

हिजाब विवाद पर कंगना रनोट के रिएक्शन के बाद आया शबाना आजमी का जवाब, अफगानिस्तान से की भारत की तुलना

 

‘सब मेरे भाई बहन हैं’

हिंदुस्तान में मुस्लिम लड़कियों के कथित खराब हालात पर मुस्कान खान (Muskan Khan) ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है. हिंदुस्तान में लड़कियों की बहुत इज्जत करते हैं. ये चंद लोग ऐसा कर रहे हैं. सब मेरे भाई-बहन, सब एक ही हैं. इंशाअल्लाह मैं सब्र कर रही हूं कि अल्लाह उनको भी हिदायत दे. हम सभी ठीक हो जाएंगे. हमारा विवाद है. हिंदुस्तान का विवाद है. सारा हिंदुस्तान मेरे साथ है. मैं बहुत खुशनसीब हूं. सारे लोग मेरे साथ हैं. हम ठीक कर लेंगे सब.

 

‘सारा हिंदुस्तान मेरे साथ’

पाकिस्तान की ओर से भारत में मुसलमानों के कथित दमन पर मुस्कान खान (Muskan Khan) ने कहा, ‘मैं किसी को कुछ नहीं बोलना चाहती हूं. मैं बस इतना बोलना चाहती हूं कि मेरा मुल्क मेरे साथ है. मैं हिंदुस्तान में पैदा हुई हूं. हिंदुस्तान में दफन हो रही हूं. सारा हिंदुस्तान मेरे साथ है.’

हिजाब पहनने पर अड़ी हुई है मुस्कान

इन सबके बावजूद मुस्कान खान (Muskan Khan) स्कूल में हिजाब (Hijab) पहनकर जाने पर अड़ी हुई है. मुस्कान का कहना है कि यह मजहबी अधिकार है. पोस्टर गर्ल ने उम्मीद जताई कि हाई कोर्ट उसके अधिकार के फेवर में फैसला करेगा.