लखनऊ। लोकसभा में सोमवार दोपहर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश कर दिया गया है। स्पीकर ओम बिरला ने बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया है। इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है। वहीं वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
डीजीपी मुख्यालय से पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने लखनऊ में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की चार कंपनियां रिजर्व में रखी गई।संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ाई गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सड़क पर उतरे, हालात का जायजा लिया। पुराने लखनऊ में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए है। पुलिस को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल स्टैंडबाय रखा गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine