नयी दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प की बात करें तो सबसे ज्यादा WhatsApp का ही इस्तेमाल किया जाता है। लम्बे इंतजार के बाद अब WhatsApp में एनिमेटेड स्टीकर्स को शामिल कर दिया गया है।
इन्हें यूज़ करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करना होगा। कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटपोर्म्स के लिए नए अपडेट को रोल आउट किया है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप्प ने ऑफिशल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इन नए एनिमेटेड स्टीकर्स को यूज़ करने के लिए किसी भी चैट को ओपन कर इमोजी आईकन पर क्लिक करें।
इसके बाद (+) आइकन पर टैप करें और स्टीकर स्टोर आपके सामने खुल जाएगा।
यहां आप एनिमेटेड स्टीकर पैक डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हें डेस्कटॉप वर्जन पर डाउनलोड नहीं किया जा सकता लेकिन इन्हें फोन में डाउनलोड कर आप डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर सकेंगे।