वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में नहीं मिलेगा VIP या इमरजेंसी कोटा, अधिकारी भी नहीं कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली: भारतीय रेल मंत्रालय देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह ट्रेन इस महीने के आखिर में कोलकाता (हावड़ा जंक्शन) से गुवाहाटी (कामाख्या जंक्शन) के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को पूर्वी भारत से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी और रातभर की यात्रा में 14 घंटे में 968 किमी की दूरी तय करेगी।

VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं, सिर्फ कन्फर्म टिकट
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आम यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी। इस ट्रेन में VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं चलेगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी अपने ट्रैवल पास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यात्रियों को सफर के लिए केवल कन्फर्म टिकट जारी की जाएगी, वेटिंग लिस्ट और आरएसी टिकट की अनुमति नहीं होगी।

823 सीटों वाली 18 डिब्बों की ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे। इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकेंड एसी के 4 और थर्ड एसी के 11 डिब्बे शामिल होंगे। कुल सीटें 823 होंगी, जिनमें थर्ड एसी में 611, सेकेंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 सीटें शामिल हैं। यात्रियों को बेहतर क्वालिटी के अपग्रेडेड बेडरोल और स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे। ट्रेन का पूरा स्टाफ डेडिकेटेड यूनिफॉर्म में रहेगा।

वंदे भारत स्लीपर के स्टॉपेज स्टेशन
हावड़ा-कामाख्या मार्ग पर यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी: बंडेल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगईगांव और रंगिया। कामाख्या जंक्शन रेलवे स्टेशन असम के गुवाहाटी शहर में स्थित है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...