मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि जो भी सोशल मीडिया या अन्य क्षेत्रों में इस दुर्घटना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘अगर राज्य में किसी शरारती तत्व ने कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए सोशल मीडिया या किसी भी अन्य रूप में दिवंगत सैनिकों पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो सरकार उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करेगी’। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक और ट्वीट किया कि हमारे लिए हमारे सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत सदैव उत्तराखंड का स्वाभिमान रहेंगे। उन पर टिप्पणी करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine