उत्तराखंड मोदी के दिल के करीब, धामी उनके अत्यंत प्रिय

उत्तराखंड मोदी के दिल के करीब, धामी उनके अत्यंत प्रिय

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शानदार केमिस्ट्री कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ वर्षों पर नजर डालें तो यह साफ दिखता है कि उत्तराखंड न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के दिल के करीब है, बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके अत्यंत प्रिय हैं।

पीएम मोदी की उत्तराखंड को लेकर प्रतिबद्धता कई मौकों पर देखने को मिली है। 5 नवंबर 2021 को केदारनाथ में विभिन्न विकास कार्यों और आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति लोकार्पण से लेकर 2021-22 के विधानसभा चुनावों में धाकड़ धामी की जबरदस्त सफलता और फिर 23 मार्च 2022 को सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी उपस्थिति इस गहरे संबंध का प्रमाण रही है।

इसके बाद भी प्रधानमंत्री लगातार उत्तराखंड की प्रगति से जुड़े रहे। 21 अक्तूबर 2022 को केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा, 12 अक्तूबर 2023 को मानसखंड (जागेश्वर-आदि कैलाश) दौरा, 8 दिसंबर 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, और 2 व 11 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनावों के दौरान उनकी मौजूदगी, सभी इस राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव को दर्शाते हैं।

28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों में पीएम मोदी की भागीदारी ने उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई। इन सभी घटनाक्रमों ने न सिर्फ राज्य की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दी बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि मोदी जी का मुख्यमंत्री धामी पर जबरदस्त भरोसा है। इसी विश्वास ने सीएम धामी को गजब के आत्मविश्वास से भर दिया है, जिसका परिणाम यह है कि वह एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसले लेते हुए उत्तराखंड में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ऊर्जावान नेतृत्व और बेहतरीन प्रशासन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बहुत-बहुत बधाई!