उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में सिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टाचार मुलाकात की। धामी ने उन्हें भगवान केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह तथा रूदाक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया।
राज्यपाल ने भी श्री धामी को शॉल और दो पुस्तकें ‘लोकहित के मुखर स्वर’ तथा ‘वो मुझे हमेशा याद रहेंगे’ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह पर्वतीय महापरिषद के आयोजन में शामिल हो रहे हैं। उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी होगी। मुख्यमंत्रियों की बैठक के माध्यम से दोनों राज्यों के बीच अनसुलझे पहलूओं को सुलझाने की कोशिश होगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine