उत्तराखंड में कोरोना के 16 नए मरीज, एक की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई। राज्य में 16 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई। राज्य में आज ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत हो गई। कोई नया मरीज नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार शाम को बुलेटिन में बताया कि सरकारी और निजी लैब में 19,092 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में आज 16 नए मामले दर्ज किए गए। सैंपल पॉजिटिविटी संक्रमण दर 0.08 फीसदी और रिकवरी दर 95.99 फीसदी है। आज 29 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। राज्य में अभी 331 सक्रिय मरीज हैं।

राज्य के अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। बागेश्वर में छह, देहरादून में पांच, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,374 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3 लाख 42 हजार 668 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें अब तक 3 लाख 28 हजार 914 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तराखंड में बुधवार को ब्लैक फंगस का कोई नया मरीज नहीं मिला, जबकि एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है। अभी तक राज्य में 131 मरीजों की ब्लैक फंगस से मौत हो चुकी है। अब तक 293 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। राज्य में अब तक 574 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं।

इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को 712 बूथों पर 71 हजार 402 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। राज्य भर में 18-44 साल आयु वर्ग के अभी तक कुल 30 लाख 67 हजार 530 लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया है। अभी तक राज्य में 57 लाख 11 हजार 294 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अब तक 17 लाख 90 हजार 218 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।