उत्तर प्रदेश : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर छिपाया

महराजगंज जिले में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। यहां श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिन रविवार की रात में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मौत के घाट उतारा गया। हत्या कर शव को बोरे में भरकर भूसे में छिपा दिया गया। इस घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हैं।

आज 25 सितम्बर यानी की सोमवार की सुबह प्रेमी के परिवार वालों ने आशंका जताई है कि वह प्रेमिका के घर में है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो छानबीन करने के बाद शव को बरामद कर लिया।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पनियरा पुलिस, भिटौली पुलिस व घुघली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। CO सदर, ASP भी मौके पर पहुंचकर घटना का पूरा जायजा लिया। शव की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया, इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...