A photo taken on April 11, 2015 in Lauwin-Planque, northern France, shows a site of the Amazon electronic commerce company. AFP PHOTO PHILIPPE HUGUEN / AFP PHOTO / Philippe HUGUEN (Photo credit should read PHILIPPE HUGUEN/AFP/Getty Images)

अमेज़न की इस गलती पर यूजर्स ने चलाया बायकॉट अभियान

ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने एक ऐसी गलती कर दी है, जिससे सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ बायकॉट करने का अभियान चल गया है। कथित रूप से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बायकॉट एमेजॉन का अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि ‘ॐ’ हिंदू धर्म के लिए एक पवित्र प्रतीक माना जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के अनुसार,अमेज़न पर ऐसे डोरमेट बिक रहे हैं जिन पर ‘ॐ’ छपा हुआ है। सिर्फ यही नहीं अमेज़न द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले इनरवियर बेचने का भी काफी तीखा विरोध हो रहा है।

क्‍यों कर रहे हैं अमेज़न का विरोध?

ट्विटर पर एक यूजर पोस्टर लिखते हुए दिखते हैं, जिसमें लिखा हुआ है, ‘हिंदुत्व की अवमानना करने के लिए मैं अमेज़न का बहिष्कार करता हूं।’ इसमें उन्होंने कथित रूप से अमेज़न पर बिकने वाले कुछ इनरवियर की तस्वीरें भी डाली हैं, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं।

https://twitter.com/TRINATHMISHRA16/status/1326021131267055617

कुछ लोगों ने किया समर्थन

वहीं, कुछ लोग एमेजॉन का समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर लिखते हैं, ‘इसमें एमेजॉन की क्या गलती है, वह तो एक प्लेटफॉर्म है। इन सामान के विक्रेता का बायकॉट करना चाहिए।’

https://twitter.com/TRINATHMISHRA16/status/1326021131267055617

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे हर महीने सिर्फ 100 रुपए बचाकर…बन सकते है लखपति