वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रीय सलाहकार जेक सुलीवान ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जारी रखने और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने पर बात हुई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कहा, अलकायदा के साथ नई टीम बनाने की फिराक में हक्कानी नेटवर्क

यह भी पढ़ें: साइबेरिया में बर्फ के बीच मिले 40 हजार साल पुराने गैंडे का अवशेष
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भारतीय समकक्ष से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्विपक्षीय राणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के वादे को दोहराया। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच यह पहली मुलाकात है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों के बीच भारतीय प्रशांत क्षेत्र में सहयोग, राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा और कोरोना और जनवायु परिवर्तन के सहित वैश्विक चुनौतियों में एक दूसरे को सहयोग करने पर बात हुई।
उल्लेखनीय है कि भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारत और अमेरिका क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इन मुद्दों में आतंकवाद, साइबर सिक्योरिटी और भारतीय प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करना शामिल है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine