इन दिनों सैफ अली खान की वेब सीरीज को लेकर एक अलग ही तांडव हो रहा है, हर तरफ वेब सीरीज के कुछ विवादित सीन के चलते घमासान मचा है। इसी को लेकर बीतें दिनों उत्तर प्रदेश में भी ‘तांडव’ वेब सीरीज और सीरीज के मेकर अली अब्बास जफर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। बॉलीवुड के फेमस निर्देशक अली अब्बास जफर इस वेब सीरीज ‘तांडव’ के चलते विवादों में घिरे हुए हैं। इसी बीच अब एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच करने लखनऊ पुलिस की टीम मुंबई पहुंची थी। जहां पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में 3 लोगों के लिखित बयान दर्ज किये हैं। इसमें तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर, राइटर गौरव सोलंकी और निर्माता हिमांशु मेहरा का नाम शामिल है।
खबरों की माने तो मिली इन तीनों का बयान अंधेरी इलाके की एक इमारत में दर्ज हुआ है। तीनों से करीब इस दौरान लखनऊ पुलिस की टीम ने 4 घंटे तक पूछताछ की और उनका लिखित बयान दर्ज किया। वहीं अमेजॉन प्राइम की हेड अपर्णा पुरोहित दिल्ली में नहीं थी जिसकी वजह से उनका बयान दर्ज नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल लखनऊ पुलिस की टीम इन तीनों का बयान दर्ज कर और तीन दिनों तक जांच करने के बाद लखनऊ वापस जाने के लिए मुम्बई से रवाना हो चुकी है और टीम लखनऊ पहुंचकर अपनी जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपेगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही बढ़ाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: खत्म होने वाला है बच्चन पांडे का इन्तजार, इस दिन सिनेमाघरों में होगी अक्षय की एंट्री
आपको बता दें कि निर्देशक अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगी थी। अली अब्बास ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह ‘काल्पनिक’ है और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह एक संयोग मात्र है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट करके विवादित सीन में बदलाव की बात कही थी।