उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हरिद्वार भ्रमण के दौरान भारत माता मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन किए। मन्दिर परिसर में पहुंचने पर समन्वय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आईडी शास्त्री व स्वामी ललितानंद ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने भारत माता मन्दिर में पूजा अर्चना की एवं मन्दिर परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी की चरण पादुका पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने इस अवसर पर राज्यपाल को अंगवस्त्र, धार्मिक साहित्य, गंगाजली, रुद्राक्ष माला एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारत माता मन्दिर के पदाधिकारी एवं संत उपस्थित थे।
इसके उपरान्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंशा देवी मन्दिर पहुंची। जहां ऊषा ब्रेको रोपवे के महाप्रबन्धक मनोज डोबाल ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल ने मंशा देवी के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंशा देवी मन्दिर के मुख्य पुजारी सुरेश तिवारी एवं गणेश शर्मा ने राज्यपाल को चुनरी, रुद्राक्ष की माला एवं प्रसाद भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। राज्यपाल ने मन्दिर विजिटर बुक पर अपने अनुभव भी साझा किये।
पीएम मोदी की एयर फ्लीट के विमान ने कुशीनगर एयरपोर्ट से भरी उड़ान, की सुरक्षा मानक की जांच
इस अवसर पर मंशा देवी मन्दिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, सचिन अग्रवाल, धीरज गिरी, बिन्दु गिरी आदि उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine