यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट डेटशीट 2023 का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होगी। जबकि, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की थ्योरी परीक्षा मार्च में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2023 जारी होते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा अगर मार्च में शुरू होती है तो इसके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर से इन स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
अब स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सभी राष्ट्र भक्तों के लिए प्रेरणा है अटल बिहारी वाजपेयी का ऋषितुल्य जीवन : योगी
इतने अंक जरूरी
यूपी बोर्ड परीक्षा मे सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। हालांकि, इससे कम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख रिजल्ट घोषित करने के बाद जारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine