पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को आपसी कलह का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पर मंडरा रही इसी मुसीबत को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री ने बोला बड़ा हमला
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस नेता को दूसरों को भाषण देने से पहले अपनी पार्टी के शासित राज्यों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने (कांग्रेस शासित) राज्य देखने चाहिए। फिर वह दूसरों को सीख दें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार को 400 रुपये में कोवैक्सीन के 1.40 लाख डोज उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन उन्होंने एक हजार रुपये में यह टीके 20 निजी अस्पतालों को बेच दिए हैं। केंद्र सरकार ने अब तक सभी राज्यों को मुफ्त में 22 करोड़ कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों ने ही कोविड वैक्सीनों के लिए विकेंद्रीयकरण की मांग की थी। लेकिन अब जब ऐसा कर दिया गया है तो वही राज्य वैक्सीनों की आपूर्ति केंद्र से कराने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव के बाद अब बीजेपी के सामने खड़ी हुई सबसे बड़ी मुसीबत, मचा तगड़ा हंगामा
केंद्रीय मंत्री ने पंजाब सरकार पर ओछी राजनीति के लिए जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। जावडेकर ने कहा कि पंजाब कोरोना से प्रभावित है। टीकाकरण अभियान का वहां पर अच्छी तरह से प्रबंध नहीं किया जा रहा है। पिछले छह महीनों से वहां पर आंतरिक कलह जारी है। पूरी पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी के लोग पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में हैं। पंजाब को कौन देखेगा। यहां तक कि कोविड के टीकाकरण में भी राज्य सरकार लाभ कमाना चाहती है। आखिर यह किस प्रकार का जन प्रशासन है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine