मंगलवार को मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गुजराती स्ट्रीट स्थित यूनियन बैंक की शाखा में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। इससे बैंक के बाहर लाइन में लगी मां-बेटी समेत छह युवतियां घायल हो गईं। घायलों के परिजनों ने बैंक पहुंचकर गुस्सा जाहिर करते हुए जमकर हंगामा काटा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार शुरू हुआ। घायलों के परिजन और अन्य लोगों ने बैंक में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की।
थाना मुगलपुरा क्षेत्र में गोकुलदास डिग्री कालेज के समीप गुजराती स्ट्रीट यूनियन बैंक की गोकुलदास शाखा स्थित है। इस बैंक में प्रताप सिंह इंटर कालेज, गोकुलदास डिग्री कालेज समेत, प्रभा देवी इंटरमीडिएट, राजकला कन्या इंटर कालेज, मुरादाबाद इंटर कालेज आदि आस-पास के कालेजों के छात्र-छात्राओं के बैंक खाते हैं। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के कारण बैंक में बड़ी संख्या में छात्राएं और अन्य खाताधारक लोगों की खासी भीड़ थी।
शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए बैंक शाखा में एक समय में अधिकतम 10 से 12 लोगों को ही एंट्री दी जा रही थी। बाकी लोग बैंक के बाहर लाइन में खड़े हुए थे।
थाना मुगलपुरा के एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि दोपहर करीब सवा 12 बजे बैंक में भीड़ बढ़ी और एक व्यक्ति का धक्का लगने से गार्ड राजकुमार की डबल बैरल बंदूक हाथ से छूट कर नीचे गिर गई। इससे ट्रिगर का कवर टूट गया और ट्रिगर दबने से गोली चल गई। तेज आवाज के साथ गोली के छर्रे गेट का शीशा तोड़ते हुए बाहर खड़ी महिलाओं और लड़कियों को लग गए। घटना में थाना मुगलपुरा क्षेत्र के हाथीवाला मंदिर निवासी राखी, मुगलपुरा के ही रामगंगा कालोनी निवासी मीरा, कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल मस्जिद इलाके की रहने वाली रूबी उनकी बेटी राना, नागफनी थाना के नवाबपुरा निवासी ज्वाला और मुगलपुरा के लालबाग निवासी मेघा घायल हो गईं।
घटना के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजन और अन्य लोगों ने बैंक में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें किसी तरह अंदर जाने से रोका। इस दौरान लोगों की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। जिसके चलते बैंक में अपने काम से पहुंचे कई ग्राहकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ गया। यूनियन बैंक ब्रांच में गोली चलने की घटना की जानकारी मिलते ही अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक अतुल बंसल शाखा पर पहुंचे और ब्रांच मैनेजर व अन्य स्टाफ से इसके बाबत पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि गोली चलने के बाद कुछ लोगों ने ब्रांच में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। पुलिस के तत्काल सक्रियता दिखाने की वजह से हालात बिगड़ने से बच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर आशुतोष तिवारी और एसएचओ मुगलपुरा अमित कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहां से भीड़ को तितर बितर कराया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां उनका उपचार चल रहा है।