तेहरान: ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ पिछले कई दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं। ये प्रदर्शन देश में बढ़ती महंगाई, ईरानी मुद्रा के गिरते स्तर, भारी टैक्स और हिजाब को लेकर हो रहे हैं। विरोध अब इतने व्यापक हो गए हैं कि स्थिति बेकाबू मानी जा रही है।

खामेनेई रूस भागने की योजना में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर हालात सुधरते नहीं और विरोध प्रदर्शन नियंत्रित नहीं किए जा सकते, तो 86 वर्षीय खामेनेई अपने उत्तराधिकारी बेटे मुजतबा समेत लगभग 20 लोगों के दल के साथ रूस भागने की योजना तैयार कर चुके हैं। ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स’ के खुफिया सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।
संपत्तियों और फंड की सुरक्षा
रिपोर्ट में कहा गया है कि खामेनेई के रूस भागने की योजना के तहत उनकी विदेशों में संपत्तियां, प्रॉपर्टी और कैश पहले से सुरक्षित कर ली गई हैं। खामेनेई कई चैरिटेबल फाउंडेशनों के जरिए अरबों डॉलर की संपत्ति पर नियंत्रण रखते हैं, जिनमें प्रमुख है ‘सेताद’।
देशभर में प्रदर्शन और मौतें
मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के 78 शहरों के 222 से अधिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 बच्चे और 2 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। करीब 1,200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 44 नाबालिग शामिल हैं।
ईरान में तख्तापलट की संभावना
इन घटनाओं के बीच खामेनेई का रूस भागने की योजना तख्तापलट की संभावना को और बढ़ा रही है। विरोध का दायरा और हिंसक रूप अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बन गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine