उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को छेड़़छाड़ में असफल चाचा ने भतीजी की धारदार हथियार से प्रहार करने के बाद गला दबा कर हत्या कर दी। पिता की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी चाचा
औंग थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी फूलचंद निषाद की पुत्री सिया जानकी (22) घर में अपने छोटे भाई के साथ थी। पिता ने बताया कि आज जब मैं अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने चला गया। तभी दोपहर में मेरा भाई सुभाष घर आया और पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसने पहले धारदार औजार से प्रहार किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी विगत 09 जून को छबड़वा खेड़ा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव निवासी दिनेश से हुई थी। फूलचंद का 06 वर्षीय पुत्र अंकित मौके वारदात पर मौजूद था। जिसने घर के बाहर निकल कर शोरगुल मचाया। शोर सुनकर लोग घर पहुंचे। लेकिन तब तक पीछे के दरवाजे से आरोपी बाहर निकल कर भाग गया था। पुलिस की पूछताछ में 06 वर्षीय अंकित ने घटना को पर्दाफाश करते हुए बताया कि काका ने दीदी को मारा है।
यह भी पढ़ें: डिफेंस जोन में 56 लड़ाकू विमानों के साथ घुसा चीन तो ताइवान ने बीजिंग से की ख़ास अपील
थानाध्यक्ष शेरसिंह राजपूत ने बताया कि पिता फूलचन्द्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। घटना के समय मृतका के पिता फूलचंद व मां शिव देवी परवल तोड़ने खेतों में गई थीं। आरोपी ने इसका फायदा उठाते हुए हत्या की इस घटना को अंजाम दे दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine