महिला की झोपडी में आग लगाने और प्लॉट कब्जाने के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. इरफान पर दर्ज किए गए पुराने मुकदमों को लेकर पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था, जिसमें 13 मामलों को खोला गया था. अब पुलिस ने विधायक इरफान पर दो नए मुकदमे दर्ज किए हैं, जिससे उनकी मुश्किल और बढ़ गई है.
पुलिस ने जाजमऊ थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें एक केस रंगदारी व दूसरा जमीन कब्जाने से संबंधित है. केस में उनका भाई रिजवान सोलंकी, चाचा व अन्य साथी भी नामजद है. बीजेपी कार्यकर्ता अकील अहमद खान ने रंगदारी का केस दर्ज कराया है, जिसमें पार्षद पति मुरसलीन खान उर्फ गोलू भी नामजद है. दूसरा मुकदमा कंगन टंकी मॉल निवासी मोहम्मद नसीम आरिफ ने दर्ज कराया है, जिसमें बलवा, मारपीट और जमीन कब्जा की धाराएं लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें: आफताब का चैलेंज- हां, मैंने ही श्रद्धा को मारा है, दम है तो…
पत्र के माध्यम से भी मिल रही विआधायक की शिकायतें
दरअसल, कहा जा रहा है कि इरफान सोलंकी का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. भाई रिजवान पर भूमाफिया होने का भी आरोप लगा है. जमीन कब्जे और रंगदारी की शिकायतें भी रिजवान और इरफान पर दर्ज है, उनमें से कई मामलों में पुलिस की साठगांठ से पहले केस को दबा दिया गया था. एक बड़े पुलिस अधिकारी का कहना है कि कुछ शिकायतें पत्र के माध्यम से भी आ रही हैं, जिसमें डर की वजह से लोग सामने नहीं आ रहे हैं और इरफान की शिकायत कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें विधायक के गुर्गे धमका रहे हैं.