भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ शनिवार को गोविंदगढ़ थाने में सांप्रदायिक भावना भड़काने को लेकर थाने के कांस्टेबल ने मामला दर्ज कराया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गोविंदगढ़ बीट कांस्टेबल ने आहूजा के खिलाफ ट्रैक्टर चाेरी के शक में चिरंजीलाल सैनी की हत्या के मामले में अनर्गल टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने व वैमनस्य फैलाने का मामला आईपीसी की धारा 153 ए के तहत दर्ज करवाया है।
कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि अधिसूचना एकत्रित करने एवं ड्यूटी करने के लिए रामबास में मौजूद था। पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा मृतक चिरंजीलाल के घर बिजली ग्रेड के पास रामबास में आए, जिन्होंने लोगों के समक्ष साम्प्रदायिक भावनाएं भड़वाने वाले विवादित बयान दिए। जिसको लेकर गोविंदगढ़ पुलिस ने 153 ए में मामला दर्ज किया है । मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक श्याम लाल मीणा को सौंपी है।
ज्ञानदेव आहूजा का कहना है कि मैं सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं हूं । ना ही मैं मुसलमानोें के खिलाफ हूं। मैं तो अपराध के खिलाफ हूं। गोविंदगढ़ के रामबास में हुई मॉब लिंचिंग के बाद जब वे आहूजा मृतक चिरंजी के घर पर गए तो मॉब लिंचिंग को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। इसी आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इस बयान के चर्चा में आने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गाेविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया है।
पंजाबः आतंकियों के निशाने पर ये 10 नेता, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
मैं कभी सांप्रदायिक नहीं था। ना ही मैं किसी संप्रदाय के खिलाफ बोलता हूं । मुझे माननीय उच्च न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है।
– ज्ञानदेव आहूजा पूर्व विधायक रामगढ़।