मुर्शिदाबाद जिले के कांदी नगरपालिका अंतर्गत 11 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के बूथ कमेटी अध्यक्ष निर्मलेन्दु मंडल के मकान को लक्ष्य कर बुधवार रात बमबाजी की घटना घटी। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में दीवार दखल करने को लेकर राजनीतिक दलों की लड़ाई चल रही है। इसी कारण तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष के घर को लक्ष्य कर बमबाजी की गई है। घटना के बाद कांदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine