नई टिहरी। टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार ने वेपकॉस कंपनी को तीन माह में झील को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिये डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गए हैं। 1200 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से जो योजनाएं तैयार होंगी उससे स्थानीय युवाओं के लिये रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे, साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

शनिवार को हेलीकॉप्टर से सीधे कोटी कॉलोनी पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने झील में पर्यटन गतिविधियों को जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयासरत है कि टिहरी बांध की झील को एक बेहतर पर्यटन का हब बनाया जाए। सीएम कोटी कॉलोनी से बोट से डोबरा-चांठी तक पहुंचे। उन्होंने वहां पर डोबरा-चांठी पुल के साथ फ्लोटिंग हट्स का जायजा भी लिया। मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी, विधायक शक्ति लाल शाह, विधायक विजय सिंह पवार, विनोद सुयाल,खेम सिंह चौहान, संजय नेगी, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, अबरार अहमद, अतर सिंह तोमर, डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद आदि मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine