लेडी डॉन नाम के एक ट्वीटर एकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य भाजपा नेताओं की गाड़ियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बड़ी बात है कि ट्वीट करने के बाद हापुड़ पुलिस को टैग किया गया है। ट्विटर एकाउंट से मेरठ और लखनऊ में बम धमाके करने की धमकी भी दी है। ट्वीट के बाद सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुटी है।

चुनाव के दौरान किए गए इस ट्वीट में लिखा गया है कि ओवैसी तो मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है। भाजपा नेताओं की गाड़ियों पर आरडीएक्स से हमला होगा। अपनी टीम लगाओ, दिल्ली मत देखो। योगी मारा जाएगा। लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगाने और मेरठ में 10 जगह बम धमाके करने की धमकी भी दी गई है।
हापुड़ पुलिस इस ट्वीट की जांच की तैयारी कर रही थी, तभी कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया गया। जिसमें भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह, योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर उड़ाने की बात कही। इतना ही नहीं पाकिस्तान से आए मुजाहिदों के बारे में भी विवादित टिप्पणी की गई है। ट्वीट के बाद इन्हें डिलीट कर दिया गया। पुलिस इस घटना को शरारती तत्वों की हरकत मान रही है, हालांकि गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine