नई दिल्ली के दक्षिणी पश्चिम जिले के सफदरजंग एंकलेव थाना क्षेत्र में नशे में धुत लड़कों ने एक चाय विक्रेता को मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी। पुलिस को घटना की जानकारी रविवार तड़के चार बजे मिली थी। घायल की पहचान इंदिरा एंकलेव निवासी रामकिशन (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां चाय विक्रेता का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है और फरार चल रहे एक अन्य शख्स की तलाश कर रही है।
चाय विक्रेता को गोली मारकर फरार हुए युवक
दक्षिणी पश्चिम जिले के डीसीपी गौरव शर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार तड़के करीब चार बजे रामकिशन अपनी दुकान खोल रहा था। इसी बीच तीन लड़के मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुछ खाने को मांगा। रामकिशन ने उन्हें बताया कि सुबह होने के कारण दुकान पर कुछ तैयार नहीं है। लड़के कुछ दूरी पर खड़े हो गए और सिगरेट पीने लगे। इसके बाद, जब पीड़ित शौच के लिए गया तो इन लड़कों ने उस पर कुछ फब्तियां कसीं, जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।
बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच लड़कों ने फोन कर अपने एक दोस्त को बुला लिया। बताया जा रहा है कि उसी ने चाय विक्रेता को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के पैर में मामूली चोट आई और उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें: चीनी सेना के खिलाफ भारतीय जवानों के हाथों में भी होंगे गैर पारंपरिक हथियार, हेरॉन आर्म्ड ड्रोन तैनात
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। तीन नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, जबकि चौथे आरोपित की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि पिस्तौल अभी बरामद नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।