प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को कवि नगर रामलीला मैदान में चल रहे दीपावली मेले में पहुंचे। उन्होंने मेले का अवलोकन किया और कहा कि उप्र और भारत में हुनर की कोई कमी नहीं है।
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय पथ विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूह, स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्प व्यवसायियों के रोजगार प्रोत्साहन के लिए दीपावली के इस पावन अवसर पर नगर निकायों में मेले लगाने की अनूठी पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश व प्रदेश के साथ ही जनपद में भी हुनर की कोई कमी नहीं है, बस आवश्यकता है तो उसे सही समय पर निखारकर उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करने की। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह इस भव्य कार्यक्रम में जरूर आए और हस्तशिल्पियों एवं पथ विक्रेेताओं को प्रोत्साहित करें। सरकार ने दीपावली के पूर्व छोटे दुकानदारों को एक नया अवसर प्रदान किया है, इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अवश्य ही गति प्रदान होगी। मेले में शहरवासी स्वस्थ मनोरंजन करने के साथ ही स्थानीय एवं अन्य प्रदेशों के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी भी कर सकते हैं।
उत्तराखंड की तर्ज पर देशभर की समितियों को किया जाएगा कम्प्यूटराइज्ड: अमित शाह
प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने भी नगर निगम प्रशासन की प्रशांसा की और कहा कि वे इस मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे तथा समान जरूर खरीदें। आपको बता दे कि शासन के आदेश पर नगर निगम स्ट्रीट वेंडरों स्थानीय प्रतिभाओं को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस महीने का आयोजन नगर निगम के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसमें 200 से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स अपने स्टाल लगा रखे हैं नगर निगम ने यह स्टाल निशुल्क उपलब्ध कराए । इसके अलावा लोगों के आकर्षण के केंद्र के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बच्चों के आकर्षण के लिए झूलों की व्यवस्था भी की गई है। इस मेले में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डिजिटल लेनदेन के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं के बारे में भी जानकारी बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने विभागीय योजनाओं, हस्तशिल्पयों एवं पथ विक्रेताओं द्वारा लगाए गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।