चित्रकूट के रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निकहत को शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार निकहत अंसारी के मामले में ज़िला जेल के अधीक्षक सहित कई कर्मचारियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुक़दमा हुआ दर्ज हुआ है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
खबर के मुताबिक, ज़िला जेल में अवैध रूप से बिना सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किए अब्बास अंसारी से कराई गई उनकी पत्नी की मुलाक़ात से पहले भी ज़िला जेल में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। अब ताजा मामला सामने आने के बाद ज़िला जेल के अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की गाज गिर सकती है। जानकारी के अनुसार इस मामले में एसपी चित्रकूट ख़ुद करेंगे प्रेस कांफ्रेंस और पूरे मामले में जानकारी देंगे।
दी धमकी
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग दो माह से निरुद्ध हैं। कल जिला जेल में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा छापेमारी की गई । जिसमें अब्बास से मिलने आयी निकहत की तलाशी में मोबाइल समेत कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई। तलाशी के दौरान उसने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला सिपाहियों द्वारा निकहत को जेल के बाहर से हिरासत में ले लिया गया था।
यह भी पढ़ें: अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही है जिसकी ज़रूरत बार-बार मरीज को न हो: PM मोदी
इस मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह द्वारा कर्वी कोतवाली मे अब्बास की पत्नी निकहत , जेल अधीक्षक अशोक सागर समेत कुछ जेल कर्मियों के विरुद्ध धारा 387,222,186,506,201,120B समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine