हॉलीवुड फिल्म ‘टार्जन’ के मशहूर एक्टर जो लारा (Joe Lara) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस को हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक दर्दनाक हादसे में एक्टर और उनकी पत्नी सहित 7 लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, जोसेफ अपनी वाइफ के साथ प्राइवेट जेट में सफर कर रहे थे, जो अचानक क्रैश होकर Nashville के नजदीक स्थित Tennesse झील में जा गिरा। बता दें कि यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ था जहां जोसेफ लारा समेत अन्य छह अन्य लोग सवार थे। हालांकि, फिलहाल पुलिस हादसे में मारे गए सभी लोगों की बॉडी की तलाश कर रही है। वहीं इस खबर के वायरल होते ही हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ उठी। फैंस से लेकर सेलेब्स, सोशल मीडिया पर हर कोई जोसेफ लारा के निधन पर अपना दुख व्यक्त कर रहा है।
यह भी पढ़ें: इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को बरतनी होगी विशेष सावधानी
आपातकालीन अधिकारियों के अनुसार विमान ने फ्लोरिडा के पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरा था।रात भर चले बचाव अभियान के बाद अधिकारियों ने बताया कि सभी सात यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गई है।दुर्घटना के सही कारण का पता नहीं चला है। यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine