गोपेश्वर। पेड़वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध शिक्षक धनसिंह घरिया ने गोपेश्वर के निकट सेंटूणा में वन पंचायत की पांच हेक्टेयर भूमि में तीन हजार से अधिक रुद्राक्ष के पौध रोप कर गोपीनाथ की भूमि में रुद्रवन तैयार किया है। यह पेड़ अब फल देने को तैयार हो चुके हैं।
पिछले तीन साल से वन पंचायत की भूमि पर रुद्राक्ष के पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसमें से अधिकांश पौध अब पेड़ की शक्ल ले चुके हैं। उन पर अब फल भी आने लगे हैं। धनसिंह घरिया बताते है कि उनके इस कार्य में एचसीएल फाउडेशन और इंटेक दिल्ली का सहयोग रहा है। ग्रामीणों से भूमि लीज पर ली गई है। रुद्रवन को पूरी तरह से तैयार होने के बाद ग्रामीणों को सौंप दिया जाएगा।
पेड़वाले गुरुजी धनसिंह घरिया दो दशक से वे शिक्षण कार्य करने के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं। वह अब तक सवा लाख से अधिक पौधों का रोपण करवा चुके हैं।