भारतीय निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित कर दी है।18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। 15 जून को अधिसूचना जारी होगी। 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव, मतगणना 21 जुलाई को होगी. 15 जून को अधिसूचना जारी होगी। वहीं 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। बतादें कि हर 5 साल पर 25 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिलता है। यह सिलसिला 1977 से चला आ रहा है।

वही देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल भी अब 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के चुनाव का ऐलान इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मतदान संसद और विधानसभा में होंगे। वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी, पहली पसंद न बताने पर वोट खारिज हो जाएगा। चुनावों के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार नामांकन के लिए दिल्ली आना होगा। राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे।
टॉयलेट में लगवाई शिवलिंग वाली टाइल्स, फिर जो हुआ जानकर होंगे हैरान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकता।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine