प्रेमी ने डंडा मारकर कर दी प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतवाली अनूपपुर के ग्राम सकरा 35 वर्षीय महिला का शव शुक्रवार को महिला के घर से 50 मीटर की दूरी पर धान के खेत में संदिग्ध अवस्था में प्राप्त हुआ था। पुलिस ने एक दिन बाद ही इस मामले को सुलझा लिया है। दरअसल, इस मामले में पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी 35 वर्षीय रामनलख गोड़ पुत्र राय सिंह ग्राम खमरिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने डंडा मारकर महिला की हत्या की थी।

पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल ने बताया कि 15 अक्टूबर को ग्राम सकरा में धान के खेत में संदिग्ध अवस्था शव मिलने की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर नगर निरिक्षक अमर वर्मा घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां 35 वर्षीय हिरनतिया गोंड़ पति कमल उर्फ पप्पू गोंड़ का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। मृत महिला के सिर पर चोट के निशान मिले।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने से पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर ज्ञात किया गया कि 35 वर्षीय रामनलख गोड़ ग्राम खमरिया निवासी है, मृतका के घर आना जाना था। जिसे कोतवाली पुलिस की गठित विशेष टीम ने देर रात ग्राम खमरिया से पकड़ा और हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसपर रामलखन ने बताया कि उसका मृतका के आना जाना था।

यह भी पढ़ें: कुख्यात कबाड़ी हाजी गल्ला पर चला योगी सरकार का चाबुक, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

14 अक्टूबर की रात्रि को वह मिलने उसके घर गया था। किन्तु हिरनतिया ने मिलने से मना कर दिया व घर का दरवाजा नही खोली, देर रात्रि रामलखन घर से बाहर मिलने के लिए बुलाया। किसी और के साथ संबंध की बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया जिस पर रामलखन ने हिरनतिया को डण्डे से सिर पर प्रहार किया जिससे हिरनतिया की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। उसे वही मृत हालत में छोडक़र रामलखन भाग गया। जिसे कोतवाली पुलिस की गठित विशेष टीम ने देर रात ग्राम खमरिया से पकड़ा। आरोपित रामलखन ने अपना जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त डण्डा को पुलिस ने जप्त किया।