आज का इतिहास सीरीज में हम आपको 2 दिसंबर के दिन दुनियाभर में घटी कई अहम घटनाओं के बारे में बताने वाले हैं. ये घटनाएं इतनी अहम थी कि इन्हें इतिहास के पन्नों में विशेष स्थान दिया गया. आज हम आज के इतिहास के सीरीज में गेटवे ऑफ इंडिया व नेपोलियन बोनापार्ट से संबंधित कुछ तथ्य बताएंगे जो कि आपको जानने चाहिए.

इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि गुलाम देश को उपकृत करने दो दिसंबर 1911 को पहली बार यहां आए ब्रिटेन के तत्कालीन राजा जार्ज पंचम और रानी मैरी का धन्यवाद करने और उनकी यात्रा की याद में देश की वाणिज्यिक राजधानी में समुद्री मार्ग के प्रवेश द्वार के तौर पर ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ का निर्माण किया गया. दक्षिण मुंबई में समुद्र तट के पास स्थित यह 26 मीटर ऊंचा द्वार है, जो प्रसिद्ध वास्तुशिल्पी जॉर्ज विंसेंट के नेतृत्व में 1924 में बनकर तैयार हुआ. समुद्र के रास्ते मुंबई आने पर सबसे पहले महानगर की जो इमारत दिखाई देती है वह गेटवे आफ इंडिया ही है.
2nd December History: 2 दिसंबर का इतिहास
1804 : नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई. 1911 : जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा, रानी बनें. उनके बंबई (अब मुंबई) आगमन की याद में गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया. 1976 : फिदेल कास्त्रो क्यूबा के राष्ट्रपति बने. 1971 : अरब प्रायद्वीप के छह क्षेत्रों ने मिलकर संयुक्त अरब अमीरात की स्थापना की. फरवरी 1972 में इनमें एक सातवां देश भी शामिल हुआ.
यह भी पढ़ें: G20 Presidency का लोकसभा चुनाव 2024 में मिलेगा सियासी फायदा? 5 दिसंबर को मंथन करेगा BJP आलाकमान
1981 : अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पियर्स का जन्म.
1989 :विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने. 1999 : भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली. 2003 : बोस्नियाई सर्ब के पूर्व सैन्य कमांडर मोमिर निकोलिक को हेग स्थित संयुक्त राष्ट्र की युद्धापराध अदालत ने 1995 के नरसंहार के लिए दोषी ठहराया और 27 साल कैद की सजा सुनाई. 2006 : फिलीपीन में ज्वालामुखी का मलबा गिरने से 208 लोगों की मौत, 261 अन्य घायल.
2020 : देश में कोविड-19 के 31,118 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 94.62 लाख से ज्यादा हो गयी.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine