तेहरान, ईरान: ईरान में विरोध प्रदर्शनों का तनाव अब हिंसा में बदल गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, पिछले सप्ताह से जारी प्रदर्शन में अब तक कम से कम 35 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 1,200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हिंसा और घायल हुए सुरक्षा बल
रिपोर्टों के मुताबिक 29 प्रदर्शनकारी, 4 बच्चे और ईरानी सुरक्षा बल के दो सदस्य इस हिंसा में मारे गए। ईरान की अर्धसरकारी फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि लगभग 250 पुलिस अधिकारी और 45 बासिज बल सदस्य घायल हुए हैं।
खामेनेई का कड़ा रुख
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश में अशांति फैलाने वाले प्रदर्शनकारियों पर सख्ती की चेतावनी दी। उनका कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों से बातचीत की जा सकती है, लेकिन दंगा करने वालों को उनके किए का परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इजराइल और अमेरिका जैसी विदेशी ताकतें ईरान में अशांति फैला रही हैं।
अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि यदि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा की गई तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा। ईरान ने इसके जवाब में पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाने की धमकी दी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine