मोदी-योगी के मार्गदर्शन से प्रगति की राह चल रहा देश व उप्र : पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग व रसद मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार समय की सबसे बडी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 2017 के यूपी चुनाव से पहले कानून व्यवस्था क्या थीं यह किसी से भी छिपा नहीं है। व्यापारी और उद्यमी पलायन करने के लिए विवश था। 2017 के चुनाव के दौरान प्रदेश को इमानदार सरकार दिए जाने का नतीजा ये है कि प्रदेश विकास की राह में बढ रहा है।

कमला नेहरू नगर के मैदान में रविवार को आयोजित वैश्य व्यापारी विराट महाकुंभ में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो विकास हो रहा है, वह प्रदेश के कारोबारी और उद्यमियों के सहयोग की देन है। जी न्यूज टीवी चैनल के संस्थापक सुभाष चंद्रा ने कहा कि वैश्य समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। वैश्य समाज के इतिहास को जानने का काम अटल विहारी बाजपेयी सरकार के कार्यकाल से हुआ था। जो अगरोहा क्षेत्र में खुदाई के दौरान जो तथ्य सामने आए थे, वे यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान छिपाकर रखे गए। ये तथ्य केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद सामने आ सके है। कार्यक्रम के आयोजक एवं सांसद डाॅ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि आयोजन का उददेश्य मोदी एवं योगी सरकार के हाथों को पार्टी में रहते हुए मजबूत करना है। वैसे भी वैश्य वर्ग भगवान राम के वंशज है। 1992 में अयोध्या ढांचा गिराने की घटना के दौरान वैश्य समाज के लोगों के द्वारा प्राण न्यौछाबर करने का काम किया गया।

प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को इस बात के लिए गर्व है कि वह महाराजा अग्रसेन के वंशज है। जो संस्कार इस वर्ग में है, वह किसी दूसरे वर्ग में देखने में सामने नहीं आएंगे। झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेश पाैद्दार, जूना अखाडा के अध्यक्ष महंत नारायण गिरि, विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, वेदप्रकाश खादीवाले, देवेंद्र हितकारी, संजीव गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।