मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य धाम का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के साथ ही कार्यों की चरणबद्ध कार्ययोजना बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सैन्य धाम के संबंध में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि भी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य शुरू होने में बिल्कुल भी विलम्ब न हो। सैन्य धाम के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई समय पर पूर्ण की जाए। सैन्य धाम भव्य और दिव्य बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव एल.फैनई,सचिव अमित नेगी, शैलेष बगोली, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (से.नि.), जिलाधिकारी डॉ.आर.राजेश कुमार और सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					