गोपेश्वर। चमोली जिले के हाट गांव में जल विद्युत परियोजना प्रभावितों के भवनों के ध्वस्तीकरण के विरोध में शनिवार को बंड क्षेत्र के युवाओं ने डेम साइड पर प्रदर्शन कर टीएचडीसी का पुतला दहन किया। उल्लेखनीय है कि 22 सितम्बर को जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी के कहने पर प्रशासन की ओर से हाट के प्रभावितों के भवन ध्वस्त कर दिए गये थे। इनमें कुछ परिवार ऐसे थे जिन्होंने अभी पर विस्थापन के लिए तय की गई धनराशि नहीं ली है।

इस मौके पर बंड युवा संगठन के अध्यक्ष अजय भंडारी, पंकज नेगी, संदीप रावत, मनोज कुमार, प्रदीप नेगी, रोबिन पंवार, सुखविंदर खत्री, सोनू फरस्वाण, राहुल राणा आदि मौजूद थे। इस बीच के मुख्यमंत्री के समन्वयक दलबीर दानू ने हाट गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों के साथ बातचीत की तथा गत दिनों हुई घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता कर टीएचडीसी और ग्रामीणों की एक बैठक करवा कर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine