जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने अपना कहर बरपाया है। इस बार आतंकियों ने पीडीपी नेता को निशाना बनाया। दरअसल, हमलावर आतंकियों ने पीडीपी नेता परवेज अहमद पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में परवेज अहमद तो बच गए लेकिन उनके पीएसओ मंजूर अहमद की मौत हो गई। इस घटना के बाद सुरक्षाबल मुस्तैद दिखाई दे रही है।
पीडीपी नेता के घर पर आतंकियों ने बोला हमला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में घटी। यहां आतंकियों ने पीडीपी नेता परवेज अहमद के घर पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में परवेज तो बच गए लेकिन गोली उनके पीएसओ को जा लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती काराया गया। हालांकि डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा सके और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हमले के वक्त मौके पर सुरक्षाबल के जवान भी पहुंच गए। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब पाक-चीन से एकसाथ निपट सकती है भारतीय सेना
एक टीवी चैनल के अनुसार, पीडीपी नेता ने खुद पर हुए इस आतंकी हमले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। टीवी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी जान जोखिम में डाली है। उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है। इस वजह से वह आतंकियों के निशाने पर आ गए।