जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्करों (मददगार) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि इन चार लोगों की गिरफ्तारी से आतंकियों की अनंतनाग में बनाई जा रही बड़े हमले की साजिश विफल हो गई है।

लश्कर के चार सहयोगियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना के आधार पर सबसे पहले बारामूला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने बारामूला से आमिर रेयाज लोन को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा इसकी तलाशी लेने पर उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह काफी समय से लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकी हिलाल शेख के संपर्क में है। यह भी पता चला कि उसका एक सहयोगी ओवैस अहमद शकसाज निवासी सीर हमदान अनंतनाग में एक स्थान पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके बताए हुए स्थान पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामले में विपक्ष को मिला नीतीश का साथ, चौतरफा घिरी मोदी सरकार
उससे पूछताछ के आधार पर दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान तमिल उर्फ सुहैब मुजफ्फर काजी निवासी काजी मोहल्ला, पुलवामा और तारिक अहमद डार निवासी क़ैमुह कुलगाम के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक तमिल काजी लश्कर के सक्रिय आतंकी आकिब डार निवासी पुलवामा के सीधे संपर्क में था। उसके पास से पुलिस ने एक हथगोला भी बरामद किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine