तेलंगाना सड़क हादसा: तेज रफ्तार SUV पेड़ से टकराई, कार के उड़े परखच्चे; 4 कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत

नई दिल्ली: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। मिर्जागुडा इलाके में एक तेज रफ्तार SUV अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।

मोकिला थाना क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा
यह दुर्घटना रंगारेड्डी जिले के मोकिला पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई है। मृतकों की पहचान सूर्यतेजा, सुमित, निखिल और रोहित के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

वीडियो में दिखी टक्कर की भयावहता
हादसे के बाद सामने आए वीडियो में SUV की हालत देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार ही इस हादसे की मुख्य वजह रही।

कौन थे हादसे के शिकार छात्र
हादसे में जान गंवाने वाले सुमित IBS कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था और उसकी उम्र 20 साल थी। निखिल भी 20 वर्ष का था। वहीं, 18 वर्षीय रोहित इंजीनियरिंग का छात्र था। सूर्यतेजा भी IBS कॉलेज का सेकेंड ईयर स्टूडेंट था और वह मंचेरियल का रहने वाला बताया जा रहा है।

एक छात्रा की बची जान, अस्पताल में इलाज जारी
इस हादसे में सुनकारी नक्षत्र नाम की छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है। वह भी IBS कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। चार युवाओं की असमय मौत की खबर सुनते ही परिवारों में मातम छा गया। पुलिस के अनुसार, सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...