बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने जिस प्रत्याशी के लिए की जनसभा, भूल गए उसी का नाम

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जंग जारी है। इस चरण के चुनावी रण में कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। ऐसी ही अपील राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी की, लेकिन उन्हें तो ये भी नहीं मालूम था कि वे जिसके लिए जनता से वोट की अपील कर रहे थे वो तो प्रत्याशी है ही नहीं।

तेजस्वी यादव ने लिया प्रत्याशी का गलत नाम

दरअसल, तेजस्वी यादव समस्तीपुर के विभूतिपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस जनसभा में तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप अपना एक-एक वोट अमित कुमार के लिए दें। हालांकि, भीड़ ने उन्हें बताया कि वे जिसके लिए वोट की अपील कर रहे हैं उसका नाम अमित कुमार नहीं, बल्कि अजय कुमार है।

हालांकि इसके बाद तेजस्वी ने अपनी गलती सुधारी और अजय कुमार के लिए वोट मांगा। बता दें कि विभूतिपुर से महागठबंधन के लिए CPI (M) के उम्मीदवार अजय कुमार मैदान में हैं। बता दें कि विभूतिपुर से महागठबंधन के लिए CPI (M) के उम्मीदवार अजय कुमार मैदान में हैं। इस दौरान उन्होंने उन्होंने बिहार की सत्तारूढ़ नीतीश सरकार पर जमकर आरोप भी मढें।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से अकेले दम पर मोर्चा संभाले हुए हैं और हर रोज एक दर्जन से अधिक सभाएं कर हे हैं। शुक्रवार को भी तेजस्वी यादव की कुल 15 रैलियां हैं। शुक्रवार को तेजस्वी यादव समस्तीपुर, बेगूसराय, चंपारण जैसे इलाकों में सभाएं करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button