फिल्म रेड 2 का टीजर रिलीज, इस बार वाणी, रितेश और अजय लीड रोल में

दर्शक काफी समय से अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। उनकी यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अजय की जोड़ी पहली बार वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देशमुख भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

निर्माताओं ने ‘रेड 2′ का टीजर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी आयकर विभाग की छापेमारी पर आधारित है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार वाणी, रितेश और अजय की तिकड़ी नजर आएगी। फिल्म के निर्देशक राज कुमार गुप्ता हैं।

अजय ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ’74वीं छापेमारी, 4200 करोड़। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी।’ ‘रेड 2’ 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। ‘रेड’ में 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े आईटी विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी।