विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज करेगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए विशेष है। ऐसा इसलिए कि टीम इंडिया 259 दिन बाद मैदान पर कोई सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। इसके साथ ही टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का मौका है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 12 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें दोनों ने 6-6 सीरीज अपने नाम की हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घर में भारत के खिलाफ 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें एक जीती और एक हारी है।
27, 29 नवंबर और दो दिसंबर को तीनों वनडे खेले जाएंगे। इसके बाद टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। फिर 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत को तगड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी शुरुआती दो टेस्ट से बाहर
बता दें कि कोरोना से पहले भारतीय टीम ने पिछली बार 12 मार्च को धर्मशाला वनडे के लिए मैदान में उतरी थी। यह सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ थी। हालांकि, बारिश के कारण पहला मैच रद्द हो गया था। इसके बाद सीरीज के बाकी दो मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिए गए थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine