देहरादून। उत्तराखंड में एक अक्टूबर से धान की खरीद की जाएगी। इस साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 72 रुपये की वृद्धि की गई है। धान खरीद के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं राज्य में इस बार गेंहू की खरीद रिकॉर्ड स्तर पर की गई है।
गुरुवार को विधानसभा में विभागीय मंत्री बंशीधर भगत ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से धान खरीदी शुरू की जाएगी। धान खरीद में कोई किसानों को परेशानी न हो, इसके लिए सरकार व्यवस्थाएं कर रही है। धान खरीद के बाद एक हफ्ते के अंदर पेमेंट किए जाएंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सामान्य और ग्रेड ए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 72 रुपये की वृद्धि की गई है। सामान्य धान का मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1940 रुपये एवं ग्रेड ए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1888 रुपये से बढ़ाकर 1960 रुपये किया गया है। सरकार ने इस साल 15 लाख मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है
भगत ने कहा कि गेंहू खरीद में हमने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है।