बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान हैं। दरअसल, एक्ट्रेस स्वरा दावा कर रही हैं कि वो ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
स्वरा भास्कर के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यूट्यूब पर सक्रिय रहने वाले एक शख्स स्वरा की फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करके उनकी छवि खराब कर रहा है। उन्होंने इस मामले में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्ट कर कही थी ‘ऑनलाइन यौन उत्पीड़न’ की बात
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने हाल ही में इस शख्स द्वारा चलाए जा रहे हैश टैग्स और ट्वीट्स को शेयर करते हुए एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘और मेरे दोस्त यह साइबर यौन उत्पीड़न है। आइए बात करते हैं उन चुनौतियों के बारे में जिनका सार्वजनिक क्षेत्रों में महिलाओं को सामना करना पड़ता है? प्रिय ट्विटर आइए बात करते हैं कि किस तरह आपके प्लेटफॉर्म को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित अनुभव बनाया जाए।’
इन धाराओं में दर्ज किया गया मामला
समाचार एजेंसी ANI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, ‘IPC की धारा 354D, 509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला का अपमान करने का इरादा) और IT एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने की सजा) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।’
आमिर खान की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की ऐसी तस्वीरें जिसे देख…
आपको बता दें कि इससे पहले स्वरा ने हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर कोई सेलेब्रिटी सबसे ज्यादा नफरत का शिकार होता है तो वो मैं खुद हूं। इसके साथ उन्होंने लोगों पर उनके खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया था। साथ ही एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर भी आपत्ति भी जताई थी। उनका कहना था कि ‘ट्रोलर्स चाहते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर डर कर रहूं।’