बहुचर्चित थप्पड़ प्रकरण में निलंबित तत्कालीन एस.पी. कुल्लू गौरव सिंह को प्रदेश सरकार ने बहाल कर दिया है। सरकार के गृह विभाग ने शनिवार देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। गौरव सिंह गत 23 जून को निलंबित किए गए थे और उनकी बहाली 42 दिन बाद हुई है। गौरव सिंह 2013 बैच के आईपीएस हैं। पुलिस मुख्यालय ने तैनाती के लिए गौरव सिंह का मुख्यालय शिमला निर्धारित किया है।

उल्लेखनीय है कि 23 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी एएसपी ब्रजेश सूद और एसपी गौरव आपस में उलझ गए थे। इस दौरान गौरव सिंह ने ब्रजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पीएसओ बलवंत सिंह ने एसपी को कई लातें मार दीं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने 25 जून को गौरव सिंह को निलंबित कर दिया था। गौरव सिंह को कुल्लू के एसपी के पद से हटाने के बाद सेंट्रल जोन मंडी में शिफ्ट किया गया था। वहीं कुल्लू में गुरदेव शर्मा को एसपी के पद पर तैनाती दी गई थी। इस पूरे प्रकरण की डीआईजी सेंट्रल रेंज मधु सूदन ने जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					