पौड़ी। जनपद के गांवों में किसी ग्रामीण के पास घर नहीं है या जर्जर हालात में है तो उस ग्रामीण के एक अच्छे घर का सपना साकार हो सकता है। जनपद में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवास विहीन परिवारों का पुनः सर्वे शुरू हो गया है । सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वेयर की तैनाती की गई है।
ग्रामीण स्वयं भी एप के माध्यम से सर्वे कर सकते हैं सर्वेक्षण में मिलने वाले आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद लाभार्थी का अंतिम चयन किया जाएगा, जिन्हें आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में पीएम आवास की ग्रामीण को सौगात प्रदान की जाएगी।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में 15 ब्लॉक हैं जिसमें ग्राम पंचायतों की संख्या 1168 है।
2024-25 में आवास योजना से 4602 आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 4587 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि 15 आवासों का निर्माण गतिमान है। जिले में एक बार फिर से आवास योजना का सर्वे शुरू हो गया है जिसमें 2025-26 में ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जनपद में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से गांव गांव जाकर सर्वे किया जा रहा है इसके लिए ग्रामीण भी स्वयं सेल्फ सर्वे भी कर सकते हैं।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि सर्वे में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए सर्वेयर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यदि सर्वेयर व चैकर मानक के अनुरूप कार्य नहीं करते हैं तो सम्बंधित पर कार्रवाई की जाएगी यह सर्वे मार्च माह तक ही पूरी की जाएगी। कई जगह मिल रही अनियमितता, सम्बंधित कर्मचारी कर दे रहे हैं गलत सर्वे, भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, लापरवाही पर होंगे स्वयं जिम्मेदार।
यह है पात्रता
- जिन व्यक्तियों के पास कहीं भी उनके नाम पर घर ना हो कच्चा हो या जीर्ण शीर्ण हो।
- जिन परिवारों के घरों में शून्य, एक या दो कमरे है कच्ची दीवार या कच्ची छत है।
- दिव्यांग,विधवा असहाय या एक परिवार हो।
- अनुसूचित जाति, जनजाति बेघर या निराश्रित।
- योजना में कर दिए गए हैं नये प्रावधान माता-पिता लाभ ले चुके तो बच्चे का 20 साल नम्बर नहीं आएगा, गलत किया तो कार्रवाई भी होगी, स्वीकृति निगरानी के लिए है समितियां गठित। कल्जीखाल में सबसे ज्यादा व बीरोंखाल में सबसे कम आवास
पीएम आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा कल्जीखाल में 805 व सबसे कम बीरोंखाल में 65 आवास बने हैं।
वर्तमान यह है लक्ष्य के अनुरूप प्रगति
बीरोंखाल 65, दुगड्डा 73, कोट 223, नैनी डांडा 224, पोखड़ा 88, जयहरीखाल 89, पाबौ 220, खिर्सू 273, एकेश्वर 297, रिखणीखाल 510, पौड़ी 182, कल्जीखाल 805, द्वारीखाल 307, थलीसैंण 589, यमकेश्वर 642, कुल 4587 ।