काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर शुक्रवार को फिर छात्रों के धरना प्रदर्शन से गरमाया रहा। विश्वविद्यालय को खोलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े छात्रों के एक गुट ने कुलपति आवास के सामने और दूसरे गुट ने केन्द्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंद कर जमकर दिया।
बीएचयू खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने दिया घरना
दोनों जगहों पर बैठे छात्रों ने कहा कि परिसर और छात्रावासों को खोलने की मांग काफी समय से हो रही है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। छात्रों का कहना है कि कई विश्वविद्यालय खोल दिए गए हैं, तो बीएचयू को क्यों नहीं खोला जा रहा । धरने में शामिल छात्रों ने दो टूक कहा कि विश्वविद्यालय पूर्व की भांति खुले, इसकी योजना बना उन्हें बताया जाय।
यह भी पढ़ें: शॉन मार्श ने लगातार दूसरी बार जीता वर्ष के सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी का खिताब
छात्रों ने अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कराने, केन्द्रीय पुस्तकालय, कैम्पस के सभी जलपान गृह, मेस खोलने की मांग की और विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया कि उनकी मांगे नही मानी गई तो धरना अनवरत चलता रहेगा।