उत्तर प्रदेश में खाकी एक बार फिर दागदार होती नजर आ रही है। इस बार मामला राज्य के औद्योगिक राजधानी कानपुर से सामने आई है। जहां सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पद पर कार्यरत एक पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर बलात्कार का आरोप लगा है। यह आरोप आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने लगाया है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी एसीपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया है।
एसीपी पर लगा आरोप
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने बताया कि आईआईटी कानपुर की छात्रा द्वारा कानपुर के एसीपी पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप के संबंध में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 26 वर्षीय आईआईटी कानपुर की शोध छात्रा ने 2013 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान पर बलात्कार का आरोप लगाया है, जिसके बाद गुरुवार को उनका तबादला कर दिया गया।
जांच के लिए एसआईटी का गठन
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
लखनऊ पुलिस मुख्यालय से किया गया संबद्ध
डीसीपी साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने बताया कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के अधिकारी पर एक छात्रा ने धोखे से यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर अधिकारी को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बम की दहशत से दिखा डर का माहौल, मुंबई के आरबीआई और दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी
उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अर्चना की अध्यक्षता में एक एसआईटी भी गठित की गई है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।