15 जनवरी को शेयर बाजार रहेगा बंद, बीएसई-एनएसई में कारोबार नहीं होगा; जानें वजह और अपडेट

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को छुट्टी रहेगी। इस दिन सभी तरह के शेयर और स्टॉक कारोबार पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट शाम के सत्र में कारोबार के लिए खुला रहेगा। बीएसई और एनएसई ने यह फैसला मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखकर लिया है।

शेयर बाजार के प्रमुख एक्सचेंज और छुट्टियों का विवरण
बीएसई और एनएसई सप्ताह में केवल पांच दिन कारोबार करते हैं और शनिवार-रविवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, प्रमुख त्योहारों पर भी दोनों एक्सचेंज बंद रहते हैं। साल 2026 में कुल 15 ट्रेडिंग हॉलिडे होंगे। जनवरी में पहला त्योहारी ब्रेक 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर रहेगा। भारत में कुल चार स्टॉक एक्सचेंज हैं: BSE, NSE, Kolkata का CSE और मुंबई का MSE

सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त
पिछले सप्ताह लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 301.93 अंकों (0.36%) की तेजी के साथ 83,878.17 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 106.95 अंकों (0.42%) की बढ़त के साथ 25,790.25 अंकों पर बंद हुआ।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...