नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को निवेशकों को उस समय झटका लगा, जब शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने अचानक रुख बदल लिया। कारोबार की शुरुआत में बाजार मजबूती के साथ हरे निशान में खुला था, लेकिन कुछ ही देर में मुनाफावसूली हावी हो गई और दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान की ओर फिसल गए। इस उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।

शानदार ओपनिंग के बाद बदला बाजार का मूड
सुबह कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 278.73 अंकों की तेजी के साथ 84,156.90 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी भी 83.70 अंक चढ़कर 25,873.95 पर ट्रेड करता नजर आया। हालांकि करीब 9:30 बजे के आसपास बाजार ने अचानक यू-टर्न ले लिया।
सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर 83,777.90 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 40.70 अंक गिरकर 25,750.95 पर फिसल गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली और कुछ दिग्गज शेयरों में बिकवाली के चलते यह गिरावट देखने को मिली।
इन शेयरों में दिखी शुरुआती तेजी
शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और एचसीएल टेक निफ्टी के प्रमुख गेनर्स रहे। इन शेयरों में खरीदारी से बैंकिंग और आईटी सेक्टर को सहारा मिला।
वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, मैक्स हेल्थकेयर, टाटा स्टील, इंटरग्लोब एविएशन और सिप्ला जैसे बड़े शेयरों में दबाव बना रहा, जिसने बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा दिया।
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
बाजार की चाल के बीच निवेशकों की नजर आज घोषित होने वाले कॉर्पोरेट नतीजों पर भी टिकी हुई है। आज ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी, 5पैसा कैपिटल, जस्ट डायल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नवकार कॉर्पोरेशन, ओरिएंटल होटल्स, सिग्मा सॉल्व और टोक्यो प्लास्ट इंटरनेशनल अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं। इन नतीजों का असर बाजार की आगे की दिशा पर देखने को मिल सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine